Blog

सीआरटी व थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा घरो से लैपटॉप व मोबाइल चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये हुए 09 लैपटॉप व 11 मोबाइल बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

दिनांक 02.06.2024 को सीआरटी व थाना सेक्टर -24 नोएडा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लैपटॉप व मोबाइल चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों 1. आफताब पुत्र मौ0 इदरीश 2. मौ0 अलकाम पुत्र लिफाकत अली 3. शम खान पुत्र मौ0 मूसा को शिवम मार्किट सेक्टर -22 मैन रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुए 09 लैपटॉप व 11 मोबाइल बरामद।

*अपराध का तरीका*
अभियुक्त 1.आफताब 2.मौ0 अलकाम 3.शम खान ने बताया कि हम दिल्ली से नोएडा ऑटो किराये पर लेकर प्रातः5.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे आते है और नोएडा के गाँव व सेक्टरो में घूमकर जिन मकानो के दरवाजे खुले होते है उन मकानो में घुस जाते है यदि मकान मालिक सोने के बाद उठा होता है और पूछता है कि क्यो आये है तो किराये का कमरा देखने आये है कह देते है यदि सोता हुआ पकडा जाता है तो घर में रखे मोबाइल व लैपटॉप चोरी कर वापस दिल्ली भाग जाते है और चोरी किये हुए लैपटॉप व मोबाइल को राह चलते हुए व्यक्तियो को मजबूरी बताकर कम दामो में बेच देते है। हमने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में 02 दर्जन से अधिक घटनाए की है।

*अभियुक्तों का विवरणः*
1.आफताब पुत्र मौ0 इदरीश निवासी ग्राम लुकमानपुरा थाना कीरतपुर जिला बिजनौर हाल पता गली नं0 12 भगवती विहार थाना गौकलपुरी दिल्ली
2. मौ0 अलकाम पुत्र लिफाकत अली निवासी ग्राम लुकमानपुरा थाना कीरतपुर जिला बिजनौर हाल पता गली नं0 12 भगवती विहार थाना गौकलपुरी दिल्ली
3. शम खान पुत्र मौ0 मूसा निवासी ग्राम लुकमानपुरा थाना कीरतपुर जिला बिजनौर हाल पता गली नं0 15ए विजयपार्क थाना भजनपुरा दिल्ली

 

Related Articles

Back to top button