Blog

सीआरटी/स्वाट -2 टीम व थाना सैक्टर 39 पुलिस के संयुक्त प्रयास से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर व 25000 रुपये का ईनामी अपराधी अपने साथी के साथ गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर देशी व 01 अवैध चाकू बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
सीआरटी/स्वाट -2 टीम व थाना सैक्टर -39 पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा पूर्व से वाछित चले आ रहे कुख्यात अपराधी जिस पर अनेको मुकदमे कायम है जो 25000 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त है को उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। जो रात्री के समय रेकी कर वहान चोरी करते थे जिसका दीपक दनकौरिया गैंग का मुखिया दीपक प्रजापति अपने एक साथी अतुल कुमार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. दीपक पुत्र ओमद्त्त निवासी ग्राम आजमपुर गढी थाना दनकौर गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 26 वर्ष
2. अतुल कुमार पुत्र सुधीर निवासी गली नं0 10 भीमनगर थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button