Blog

आगामी 13.07.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जनपद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का किया आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*गौतमबुद्धनगर 29 मई, 2024*

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में 13.07.2024 को जनपद गौतमबुद्वनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु

अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय द्वारा आज जनपद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित व निस्तारित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने-अपने कार्यालय/क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय के साथ वन विभाग से अनामिका, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, बाट व माप निरीक्षक आर0ए0 यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेशपाल, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक दीपा भाटी, अधिशासी अभिंयता विद्युत विभाग अविनाश कुमार सिन्हा, प्रदुषण विभाग से सुशील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button