*घटना का विवरण-*
थाना सैक्टर 39 नोएडा पर कल दिनांक 25.05.2024 की शाम पीआरवी कन्ट्रौल से सूचना प्राप्त हुई कि टावर नं0-8, लोट्स ब्लू वर्ड सोसाएटी में एक महिला ने फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, सूचना उपरोक्त पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट की उपस्थित में मौके पर पहुँच कर विधिक कार्यवाही की गयी उक्त घटना के अनुक्रम में आज दिनांक 26.05.2024 को वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया तथा थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त सौरभ मीना पुत्र श्री रामस्वरूप मीना नि0- नशवारा थाना व तहसील बैर जनपद भरतपुर राजिस्थान हाल पता टावर नं0-8, लोट्स ब्लू वर्ड सोसाएटी सै0-100 नोएडा उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।









