Blog

सीआरटी व थाना सैक्टर 142 नोएडा पुलिस द्वारा संयुक्त प्रयास से स्विफ्ट गाडी में सवार होकर रात्रि/सुबह के समय मोबाइल टावर से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है, कब्जे से 02 चोरी के रेडियो रिसिवर यूनिट मोबाइल टॉवर एंव घटना में प्रयुक्त 01 वायर कटर, 01 प्लास, 01 पेंचकस, 01 पाना/रिन्च, एक स्विफ्ट कार।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
सीआरटी व थाना सैक्टर 142 पुलिस के सयुक्त टीम द्वारा स्विफ्ट गाडी में सवार होकर एनसीआर व अन्य राज्य में रात्रि/सुबह के समय मोबाइल टावरो से रेडियो रिसिवर यूनिट व टावर से बैटरी व अन्य सामान को चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1. राशिद पुत्र इसरार 2. विकास उर्फ टोई पुत्र राजवीर बंजारा 3. जितेन्द्र उर्फ सैंकी पुत्र संजय सिंह को क्रासा चौराहा सै0 140 से गिरफ्तार किये गये है तथा बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे से 02 चोरी के रेडियो रिसिवर यूनिट मोबाइल टॉवर एंव घटना में प्रयुक्त 01 वायर कटर, 01 प्लास, 01 पेंचकस, 01 पाना/रिन्च, एक स्विफ्ट कार नम्बर डीएल 2सी एके 9351 रंग काला बरामद किये गये है।

*अपराध करनें का तरीकाः-*
1.यह एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो नोएडा, दिल्ली ,एनसीआर , मध्य प्रदेश, राजस्थान में घूम घूमकर मोबाइल टावरों को चिन्हित कर दिन व रात्री के समय उनमें लगे आरआरयू, बैट्री एवं अन्य कीमती सामान को चोरी करके उनको दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर मंहगे दामों में बेचते हैं।
2.इस गिरोह का मुख्य सदस्य विकास उर्फ टोई पुत्र राजवीर बंजारा निवासी नगला चरनदास शिव मंदिर के पास कपूरा के मकान में किराये पर सेक्टर 81 थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर है जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है जिसनें पुनः जेल से बाहर आते ही एक नया गिरोह तैयार कर अपनें अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से बैट्री एवं कीमती सामान चोरी करते हैं।
3.इस गिरोह का मुख्य सदस्य विकास गाडी स्विफ्ट आदि में अपनें साथियों के साथ सवार होकर दिन के समय में मोबाइल टावरों को चिन्हित कर लेते है तथा चिन्हित किये गये टावरो पर रात्रि में पहुचतें है और विकास उर्फ टोई मोबाइल टावर चढ जाता है और औजारो की मदद से उममें लगे रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी व अन्य कीमती उपकरणों को काटकर नीचे गिरा देता है जिसे उसके अन्य साथी उठाकर गाडी में रख कर फरार हो जाते है।
4.इस गिरोह के मुखिया विकास को चोरी करनें के लिये गाडी तथा चोरी किये गये सामान को बेचने का काम मौजिम करता है जो कि दिल्ली का रहनें वाला है और मौके से फरार हो गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. राशिद पुत्र इसरार निवासी ग्राम भीकमपुर थाना विशारतगंज बरेली हाल निवासी मौजिम कबाड़ी का मकान दल्लूपुरा थाना अशोक नगर दिल्ली उम्र करीब 22 वर्ष
2. विकास उर्फ टोई पुत्र राजवीर बंजारा निवासी नगला चरनदास शिव मंदिर के पास कपूरा के मकान में किराये पर सेक्टर 81 थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर उग्र करीब 22 वर्ष
3. जितेन्द्र उर्फ सैंकी पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम सादुल्लापुर उर्फ मौड़लपुर थाना जेबर गौतमबुद्धनगहर हाल पता ग्राम नगला चरनदास सुरेश के मकान में किराये पर सेक्टर 81 थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष
4. बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button