Blog

थाना बीटा-2 में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण, सभी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी, मृतक के कपड़े, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

घटना का विवरण-
श्री कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र श्री लीलाधर शर्मा निवासी ग्राम म्याना थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर का नट मढैया सीएनजी पम्प के पास शिवा नाम से एक ढाबा है। दिनांक 01.05.2024 को कृष्ण कुमार का पुत्र, जो कि अपने पिता के साथ ढाबा के काम में हाथ बटाने के लिए रोजाना की भांति शिवा ढाबे पर बैठा था, समय दोपहर करीब 02.15 बजे स्कोडा गाडी से कुछ लोग शिवा ढाबे पर आये एवं उसे अपने साथ किसी बहाने से ले गये। कुछ समय पश्चात कृष्ण कुमार को अपना पुत्र ढाबे पर दिखायी नहीं दिया

तो मोबाइल फोन से सम्पर्क करने पर बेटे का फोन स्विच ऑफ आया। कृष्ण कुमार शर्मा ने अपने पुत्र को इधर उधर तलाश किया गया, लेकिन कहीं भी नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में जॉच करने पर कृष्ण कुमार का बेटा एक लडकी के साथ स्कोडा गाडी में जाता हुआ दिखायी दिया । घटना के सम्बन्ध में कृष्ण कुमार शर्मा की तहरीर पर दिनांक 01.05.2024 को थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0-167/2024 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात महिला पंजीकृत किया गया था ।

*दिनांक 05.05.2024 को सूचना मिली कि एक 14-15 साल के लडके का शव ग्राम जलपुरा उर्फ जलखेडा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के समीप गंगनहर में तैरता हुआ मिला है, शव की पहचना परिजनों द्वारा कृष्ण कुमार के पुत्र कुणाल के रूप में की गयी ।*

इस घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस आयुक्त महोदया के मार्गदर्शन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एवं डीसीपी ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा सीसीटीवी की छानबीन व टेक्निकल एनालिसिस व मैनुअल अभिसूचना संकलन आदि की कार्यवाही की गई। उपरोक्त टीमों से प्राप्त अभिसूचना के आधार पर कल शाम SWAT टीम एवं बीटा-2 की पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तो की पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामान को बरामद किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button