गेहूं बेचकर जा रहे किसान से कार सवार तीन बदमाशों ने चाकू के बल पर 77 हजार रुपए लूटे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दादरी । कोतवाली दादरी क्षेत्र के जारचा रोड स्थित शाहपुर गांव के पास कार सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान से चाकू के बल पर 77 हजार रुपए लूट लिए । शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर कार से फैंक कर फरार हो गए । घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है । पुलिस मामले की जांच करने में लगी है ।
पुलिस ने बताया कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के खटाना गांव निवासी लक्ष्मण सिंह परिवार के साथ रहते हैं । और वह रविवार को गेहूं बेचने के लिए नगर के जीटी स्थित नवीन मंडी में आए थे । किसान के 34 कुंतल गेहूं बेचने के बाद आढ़ती से 77 हजार रुपए लिए थे । दोपहर के समय वह अपने गांव जाने के लिए जारचा रोड पर पैदल जा रहे थे । हरकरण के मेडिकल स्टोर के पास पहुंचते ही पीछे से कार में सवार तीन बदमाश आए । और लक्ष्मण सिंह से जारचा जाने का रास्ता पूछने लगे । लक्ष्मण से रास्ता पूछन के बाद कहा कि आप भी जारचा जा रहे हो तो हमारे साथ बैठ जाओ । जिससे लक्ष्मण सिंह कार में बैठ गए । नगर पार होते ही बदमाशों ने अपने आप को क्राइम ब्रांच पुलिस बताया । और तलाशी लेने की लिए कहा जिस पर किसान ने विरोध किया । विरोध करने पर गांव शाहपुर के पास चाकू के बल पर किसान से 77000 बदमाशों ने लूट लिए । और चलती कार से सड़क के किनारे किसान को धक्का देकर फरार हो गए। किसान कार से गिरने के बाद किसी तरह खड़ा हुआ और शोर मचाया । शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए । तब तक बदमाश फरार हो चुके थे । घटना की शिकायत पुलिस से की गई है । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसान को कोतवाली में ले गई । किसान लक्ष्मण सिंह का आरोप है कि पुलिस ने धमकाया और कहा कि पैसे तुम्हारे पास कहां से आए । तब किसान ने गेहूं बेचने की बात बताई । उसके बाद भी किसान को पुलिस टार्चर करती रही । घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है । यह घटना दो से तीन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई ।
एसीपी रमेश पांडे का कहना है कि