Blog

आज हमारी सोसाइटी पूर्वांचल हाईट्स में PHAAO का चुनाव संपन्न हुआ , चुनाव पुरी तरह से अविस्मरणीय रहा

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

सभी लोगो ने चुनाव प्रिक्रया में बढ़ चढ के भाग लिया जिसका परिणाम ये रहा कि आज तक का सबसे बड़ा चुनाव हुआ जिसमे 212 रेसिडेंट ने मतदान किया ।
चुनाव कराने के लिए बोर्ड एवं निवासियों ने मिलकर चुनाव समिति का गठन किया और समिति ने बहुत ही पारदर्शिता से चुनाव संपन्न करवाया।
इस चुनाव में कुल 20 प्रतिभागियों में हिस्सा लिया जिसमे से 10 लोगो को चुना गया ।

अध्यक्ष पद पर श्री धन सिंह विजयी हुए साथ ही नीलम मिश्रा उपाध्यक्ष,कर्नल बेदी सेक्रेटरी,राजदीप अग्रवाल ट्रेसरार,आशुतोष मेम्बर, अतुल परिहार मेम्बर, यू न पाठक मेम्बर , sailesh modi मेम्बर ,रचित सक्सेना मेम्बर,रोहित सिंह मेम्बर भी विजयी हुए जोकि एक नयी टीम है ।
इस मोके पर चुनाव समिति में खाने व जलपान की सुविधा प्रदान की जिसका सभी निवासियों में आनंद उठाया।
श्री धन सिंह ने अपनी विजय के बाद सभी लोगो का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि सोसाइटी में उनके द्वारा किए गए सभी वादे समय से पूरे किए जाएँगे जोकि सोसाइटी को और अधिक उन्नति की और लेकर जाएँगे ।

Related Articles

Back to top button