दादरी क्षेत्र में दो दिनों में दो लूट की घटनाओं को बदमाशों ने दिया अंजाम , पीड़ित कार्रवाई को लेकर लग रहे हैं कोतवाली के चक्कर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दादरी । कोतवाली दादरी क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर पिछले दो दिनों में दो लोगों से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया । एक बाइक सवार से 71 हजार रुपए लूटे । जबकि दूसरे युवक को बंधक बनाकर उसके एटीएम से 23 हजार रुपए निकाले गए । दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं । पुलिस लूट की घटनाओं को छिपाने में लगी है ।

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के बरौला गांव निवासी रामकुमार बाइक रिपेयरिंग का काम करता है । एक मई को वह बाइक पर सवार होकर जनपद बुलंदशहर के निकोव गांव में अपने पापा के मामा की आयोजित तेरहवीं में शामिल होने गए थे । जब वह शाम के समय आयोजन से वापस अपने गांव बरोला लौटने के लिए कोतवाली दादरी क्षेत्र के रूपवास बाईपास के समीप पहुंचे थे । तो स्पीड ब्रेकर पर बाइक धीमी की गई । बाइक धीमी करने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने रामकुमार को पीछे से हेलमेट फेंक कर मार दिया ।

जिससे वह सड़क पर गिर गया । गिरने के बाद रामकुमार को जान से मारने की धमकी देकर बदमाश जंगल में खींच कर ले गए । साथ ही उसकी बाइक को भी सड़क से किनारे जंगल में खड़ा कर दिया । और रामकुमार को हेलमेट से पीट कर घायल कर दिया । उसकी जेब से 71 हजार रुपए की नकदी लूट ली । तथा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे दी । और बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । पीड़ित रामकुमार ने प्यावली गांव अपने रिश्तेदार अर्जुन को घटना की सूचना दी । सूचना पाकर प्यावली निवासी रिश्तेदार भी पहुंच गए । और घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई । उसके बाद पुलिस मामले को दबाने में लगी रही । तथा पीड़ित कार्रवाई को लेकर कोतवाली पहुंचे । जबकि दूसरी घटना दो मई की देर शाम की है । एक युवक चिटहेरा बिसाहडा नहर पर पैदल जा रहा था । बाइक सवार बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर जंगल में ले गए । और युवक के साथ मारपीट कर उसका एटीएम ले लिया । तथा जान से मारने की धमकी देकर एटीएम का पिन कोड पूछ कर उसके एटीएम से 23 हजार रुपए की नकदी निकाल ली गई । तथा उसका पैन कार्ड , आधार कार्ड और मोबाइल भी लूट लिया । शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे दी । दोनों घटनाओं की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है । जबकि दोनों घटनाएं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई है । पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं ।
एसीपी रमेश पांडे का कहना है कि दोनों घटनाएं संज्ञान में आई हैं । घटनाओं की गहनता से जांच की जा रही है । जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।









