Blog
थाना बिसरख पुलिस द्वारा मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 08 छीने हुए मोबाइल फोन, अवैध हथियार व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दिनांक 30.04.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त 1.सागर पुत्र बृजपाल 2.तुषार पुत्र विजयपाल को थाना क्षेत्र के बृज होटल के सामने लालकुआं चिपियाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 08 चोरी के मोबाइल फोन(भिन्न-भिन्न कम्पनियों के), एक अवैध तंमचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू व घटना मे प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल रजि0नं0 यूपी 14 ईपी 0481 बरामद की गई है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्तों द्वारा राह चलते व्यक्तियों से मोटरसाइकिल से मोबाइल फोन छीन लेना/चोरी कर लेना व अवैध हथियार रखना।









