लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की विशेष प्रेक्षकों ने की समीक्षा। सभी नोडल अधिकारी गण निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप अपने-अपने दायित्वों का करें निर्वहन।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
जनपद में आदर्श आचार संहिता का शत् प्रतिशत कराया जाए पालन।
गौतम बुद्ध नगर 23 अप्रैल 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए नियुक्त किये गये विशेष सामान्य प्रेक्षक अजय वी नायक, विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह तथा विशेष व्यय प्रेषक राजेश टुटेजा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह,

पुलिस प्रेक्षक शंकर चौधरी एवं व्यय प्रेक्षक राजराजेश्वरी, सृष्टि चौधरी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराने हेतु अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।

विशेष प्रेक्षकों ने कहा कि सभी अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर निर्धारित किए गए प्रारूपों का बहुत ही गहनता से अध्ययन कर लें और सभी सूचनायें निर्धारित प्रारूप पर निर्धारित समय अवधि पर तैयार करते हुए उपलब्ध करायें, ताकि निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप निर्धारित समय अवधि में सभी सूचनाओं प्रेषित की जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारीगण अपने-अपने कार्यों से संबंधित हैंडबुक का अध्ययन करते हुए

अपने सभी कार्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करेंगे, ताकि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के पास ही सभी जगह पर फैसिलिटेशन केंद्र बनाए जाएं और जिन पोलिंग स्टेशनों पर मतदान प्रतिशत कम रहता है, उस क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जाए ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके। पोलिंग स्टेशन पर वॉलिंटियर्स की भी व्यवस्था रखी जाए

जो आने वाले मतदाताओं को उनके मतदान बूथ के संबंध में बता सके एवं बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची समय से प्राप्त करा दी जाये।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने विशेष प्रेक्षकों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कानून व्यवस्था रखने हेतु की गई कार्रवाई, अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों को लेकर की गई कार्रवाई से अवगत कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विशेष प्रेक्षकों को अवगत कराया कि जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, शपथ व *चुनाव का पर्व देश का गर्व* स्लोगन के स्टीकर के माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बताया कि इस बार जनपद में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से हाई राइज सोसाइटियों में भी बूथ बनवाए गए हैं। पुलिस आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विशेष प्रेक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जो आज आपके द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया है, उसका सभी नोडल अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए सभी निर्वाचन कार्यो को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराया जाएगा।
बैठक के उपरांत विशेष प्रेक्षकों ने निर्वाचन कंट्रोल रूम, एमसीएमसी मॉनिटरिंग सेल, सी-विजिल सेल एवं सुविधा एप/अनुमति कक्ष का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अपने-अपने मार्गदर्शन प्रदान किये।
बैठक में जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा, एडिशनल सीपी मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी (एल.ए.) बच्चू सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी विशु राजा, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, अनुज नेहरा, सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं नोडल ऑफिसर्स उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।









