Blog
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 19/04/2024 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -6 नामवर सिंह एवं थाना रबूपुरा के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चैकिंग के दौरान ग्राम नंगला पदम के पास से थाना रबूपुरा से बिशन दयाल उर्फ नन्हे पुत्र बदरू के क़ब्ज़े से ट्विन टावर ब्रांड देसी शराब के 90 पौवे (18.00 lt) व कैटरीना ब्रांड देसी शराब के 90पव्वे (18lt ) कुल मात्रा (36 lt )फार सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरप्तार किया गया | गिरफ़्तार व्यक्ति को थाना रबूपुरा में सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त कों जेल भेजा गया*









