चैत्र नवरात्र की रामनवमी को उम्मीद संस्था ने पूजा अर्चना की तथा पूजा अर्चना के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं,बीकेयू अंबावता संगठन,केकिसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि कन्या पूजन के दौरान बच्चों को नगद पैसे तथा उनके भविष्य को संवारने के लिए पुस्तक उपहार स्वरूप दी गई बेटियों को यदि आप सशक्त बनाना चाहते हैं तो उन्हें शिक्षित करें यदि आप चाहते हैं कि उनकी नवरात्रि के दिनों में ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन पूजा हो तो उन्हें अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में उनका सहयोग करें बेटे और बेटियों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करें जिस समाज में बेटियां पढ़ रही हैं वही समाज विकास की तीव्र गति प्राप्त कर रहा है इस मौके पर लच्छछो देवी ,मास्टर हुकम सिंह आर्य, जागेश कुमार, अनिल प्रधान, महाराज सिंह, मास्टर ब्रह्म सिंह, राजकुमार रूपबास आदि संस्था के लोग उपस्थित रहे









