Blog

थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी का फ्रॉड करने वाले गैंग का एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

आज दिनांक 10.04.2024 को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी (ITC-INPUT TAX CREDIT) का फ्रॉड करने वाला शातिर अपराधी तुषार गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता को कार्यालय 4बी/33 प्रथम तल तिलक नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर-20 पर पूर्व में मु0अ0सं0 203/23, मु0अ0सं0 248/23, मु0अ0सं0 255/23 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत है।

*विवरणः*

जीएसटी प्रकरण में अब तक कुल 33 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी तक किसी अभियुक्त की जमानत नहीं हुई है। सभी अभियुक्त जेल में है तथा विवेचना के दौरान शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया जाना है तथा और भी फर्जी कम्पनियाँ प्राप्त हुई है, जिसकी जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा करीब 35 फर्जी कम्पनियों से आईटीसी का लाभ प्राप्त किया गया है, जिनकी रिपोर्ट भेज कर अलग से जांच करवायी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button