
आज दिनांक 04.04.2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 473/2023 धारा 420,467,468,471 भादवि के अंतर्गत अभियुक्त अजय ठाकुर पुत्र जय भगवान को पूछताछ के लिये बुलाया गया था, बाद पूछताछ/साक्ष्य संकलन अभियुक्त को थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया है।
वादी द्वारा अभियुक्त को 79,28,871/-रुपये एल्यूमिनियम पाईप बनवाने के लिए दिये थे। अभि0 द्वारा धोखाधडी करते हुए वादी को एल्यूमिनियम पाईप न देकर लोहे एल्यूमिनियम पेन्टिड पाईप दिये गये तथा अभि0 द्वारा वादी को आर्थिक रुप से हानि पहुँचाई गयी।









