Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार का प्रयोग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 29.03.2024 को थाना बिसरख पर नेक्सान कार रजि0नं0 यूपी 16 डीवाई 4318 के मालिक द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी कार से मिलती हुई कार नेक्सान जिस पर वादी की कार की ही नम्बर प्लेट लगी है, जिसके आधार पर वादी के द्वारा थाना बिसरख पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 238/2024 धारा 420/482 भादवि पंजीकृत किया गया।

*कार्यवाही का विवरणः*

दिनांक 30.03.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अभियुक्त शिवम पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह को देविका गोल्ड होम सोसाइटी के पास से अभियुक्त को मय कार के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फरवरी 2023 में मेरी शादी हुई थी, यह नेक्सान कार मेरी शादी में मिली थी जिसको ससुरालीजन द्वारा फाइनेन्स कराया गया था। यह कार मेरी पत्नी के नाम थी जिसका वास्तविक रजि0नं0 डीएल 9 सीबीए 8609 है। शादी के कुछ समय बाद हम लोगों का आपस में मनमुटाव हो गया जिसके चलते एक दिन मैं कार को अपने साथ ले आया था जिसके सम्बन्ध में मेरी पत्नी द्वारा थाना मोतीनगर, पश्चिम दिल्ली में मु0अ0सं0 686/2023 धारा 498ए/406/34 भादवि बनाम शिवम के विरूद्ध पंजीकृत कराया था, दहेज में मिली नेक्सान कार को फाइनेन्स से बचने के लिए एक फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 16 डीवाई 4318 लगाकर देविका गोल्ड होम सोसाइटी की पार्किंग में खडी कर दी थी।

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्त द्वारा फाइनेन्स से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार को सोसाइटी की पार्किंग में खडा कर देना।

Related Articles

Back to top button