दादरी नगर के नहर बाईपास पर एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग जाने से गोदाम में रखा लाखों रुपए मूल्य का सारा माल जलकर स्वाहा हो गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
वहीं पास में स्थित चली बाली की दुकान में आग लग जाने से भी जलकर राख हो गई गनीमत रही की पास में बनी बिल्डिंग आज की चपेट में आने से बच गई मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है वही दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने का कार्य कर रही है घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से आसपास के लोगों को धुएं से भारी परेशानी उठानी पड़ी बताते चलें कि आमका रोड से रेलवे रोड को जोड़ने वाले नहर बाईपास पर स्थित रिजवान के गोदाम में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया

रिजवान के बराबर में कृष्ण पाल की जाली बली सीडी आग की भेंट चढ़ गईकी भेंट चढ़ गई कबड्डी की गोदाम का मालिक रिजवान मौके पर मौजूद नहीं शुक्रवार को करीब दोपहर के समय आग लगने की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हुई है बताया जा रहा है कि यह जमीन संदीप राणा की है जिसमें रिजवान कबड्डी का कार्य करता है गर्मी का मौसम तो अभी शुरू ही हुआ है कि लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं एक सप्ताह पूर्व टीचर कॉलोनी में डीजे का कार्य करने वाले हर्ष की दुकान में आग लगी थी वही दो दिन पूर्व बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है इस संबंध में प्रशासन में पुलिस को गंभीरता से लेकर आज से बचने का प्रयास करने होंगे ताकी इन घटनाओं से बचाव किया जा सके रेलवे रोड के चौकी इंचार्ज अंकित शर्मा ने बताया है कि आग बुझाने में दमकल की चार गाड़ियां ने काबू पाया है और तुम कल की गाड़ियों की तत्परता से आसपास के मकान को सुरक्षित बचाया जा सका है अगर आग बराबर की बिल्डिंग को भी चपेट में ली लेती थी तो भारी नुकसान हो सकता था समय रहते ही आज पर काबू पा लिया









