Blog

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 पिस्टल देशी 32 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 खोखा कारतूस, एक रिवाल्वर, 15 जिन्दा कारतूस 38 बोर, एक हथोडा लोहा, 03 पेट्रोल बोतल 01 रस्सी व 01 मो0सा0 व एक बैग बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 22/03/2024 को थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विनोद पुत्र रतीराम को शशि चौक से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 01 पिस्टल देशी 32 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 खोखा कारतूस, एक रिवाल्वर, 15 जिन्दा कारतूस 38 बोर, एक हथोडा लोहा, 03 पेट्रोल बोतल 01 रस्सी व 01 मो0सा0 व एक बैग बरामद।

*घटना का विवरण*
अभियुक्त का थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-176/2024 धारा-452,307 भादवि के वादी के साथ जमीन से सम्बन्धित विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश को लेकर अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा के घर जाकर जान से मारने की नीयत से देशी पिस्टल से फायर किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button