Blog

थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा 02 लुटेरे बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, कब्जे से एक मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 18.03.2024 को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया परन्तु बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान नाले के किनारे, सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास से 02 बदमाश (1) रिंकु पुत्र राम चन्द्र वर्मा निवासी माल्यान, निकट हैप्पी स्कूल, दरियागंज दिल्ली उम्र 38 वर्ष को

घायल अवस्था में व (2) रोहित उर्फ काले पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गली बेरीवाल काला नहार, दरियागंज, दिल्ली उम्र 34 वर्ष को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश रिन्कू उपरोक्त घायल हो गया। बदमाशो के कब्जे से चोरी/लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल रंग काला फर्जी नम्बर संख्या यूपी 14 एजी 7311, 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस व एक अवैध तमंचा .12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनो बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जो आने-जाने वाले युवक व महिलाओं को घायल कर पर्स व मोबाइल छीनने व लूटने की घटना कारित करते है। अभियुक्त रिंकु पुत्र राम चन्द्र वर्मा एवं रोहित उर्फ काले उपरोक्त के विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में लूट आदि के काफी अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button