थाना बीटा-2 पुलिस व स्वॉट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा संयुक्त प्रयास से स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह का एक सदस्य / 25000 रूपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यवाही का विवरण-
थाना बीटा-2 पुलिस व स्वॉट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा संयुक्त अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.03.2024 को वांछित /25000 रूपये के इनामी वांछित अभियुक्त अमन शर्मा पुत्र स्व0 श्री राजेश शर्मा नि0 सैक्टर ओमिक्रोन-1ए , सी 93 थाना कासना गौतमबुद्धनगर को एटीएस गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है ।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर इस गैंग का गैंगलीडर है एवं इस गैंग का सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है, उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं तथा रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे । इस गिरोह द्वारा डरा धमकाकर सरिया/स्क्रैप की चोरी/लूट जैसा गम्भीर अपराध कारित किया गया है जिसके आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगचार्ट तैयार कर गैंग के विरूद्ध मु0अ0स0 002/2024 धारा 2(b)I,2(b)iii,2(b)iv,2(b)viii,2(b)xi , 2(b)xii/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 बनाम 16 नफर अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर , अनिल नागर , आजाद नागर, विकास नागर, विक्की ,अफसार , राशिद अली, प्रहलाद , महकी नागर , को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्त अमन स्क्रैप माफिया की गाडी चलाने का कार्य एवं गाडी को चौराहो पर खडा कर स्क्रैप/सरिया के ट्रको को पास कराने का कार्य करता था ।









