Blog
बुलंदशहर: स्वाट टीम व सिकंदराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सर्राफाओं को निशाना बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत 4 सदस्य गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
पति-पत्नी बेटा, व उसका मामा चलाता था गैंग, जूलरी शॉप संचालकों को निशाना बनता था गिरोह।
आभूषण बेचने व खरीदने के बहाने लाखों के आभूषण चुरा ले जाते थे चोर।
एक दशक से वारदातों को अंजाम देता आ रहा है गिरोह, एक बार भी नहीं हो सका गिरफ्तार।

हापुड़, बदायूं, इटावा मेरठ समेत यूपी दर्जनों ज़िलों में वारदात कर चुके आरोपी।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुर्जा व सिकंदराबाद में हुई वारदात का खुलासा।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए शतप्रतिशत आभूषण व एक्सयूवी कार बरामद।
बुलंदशहर स्वाट टीम व सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ खुलासा।









