*घटना का संक्षिप्त विवरण*
अभियुक्त द्वारा वादिया के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना जिससे वादिया के गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात की दवाई खिलाकर गर्भपात करा देना तथा विरोध करने पर वादिया के साथ गाली गलोच कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देना तथा फोन करके जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0075/2024 धारा 147/313/328/323/504/506/507/376 भादवि पंजीकृत कराया गया था।









