पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुये बहुचर्चित जीएसटी स्कैम से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 203/2023 धारा-420/467/468/471/120बी आईपीसी में नामित अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये लगभग 05 करोड की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्त किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21.02.2024 को माननीय न्यायालय गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार धारा-83 सीआरपीसी कुर्की वारंट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.अर्जित गोयल पुत्र पवन गोयल निवासी मकान नंबर 150 तृतीय तल ब्लांक ए, पॉकेट-3 सेक्टर-16 रोहणी दिल्ली 2. रोहित नागपाल पुत्र प्रकाश नागपाल नि0 जी-6/311 प्रथम तल सेक्टर-16 रोहणी दिल्ली की अचल सम्पत्ति (लगभग 05 करोड) को कुर्क कर जब्त किया गया। जो मुकदमा अपराध संख्या 203/2023 धारा-420/467/468/471/120बी आईपीसी से सम्बन्धित है । चालानी थाना सेक्टर-20 गौतमबुद्धनगर।









