थाना नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 16.02.2024 को थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 02/2024 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बीटा-2 व मु0अ0सं0 74/2023 धारा 386/385/342/506/216 भादवि थाना इकोटेक-3 के अंतर्गत वांछित अभियुक्ता को इन्दिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्ता सरिया व स्क्रेप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना की पत्नी है व गैंग की सक्रिय सदस्य है। इसके विरुद्ध थाना बीटा-2 मे मु0अ0सं0 02/2024 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट व मु0अ0सं0 74/2023 धारा 386/385/342/506/216 भादवि थाना इकोटेक-3 मे पंजीकृत अभियोगो मे वांछित थी व अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने गैंग के अन्य साथियो के साथ विदेश भाग गयी थी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। दिनांक 16.02.2024 को जब अभियुक्ता मधु नागर विदेश से दिल्ली होते हुए देहरादून जा रही थी। दिल्ली के इन्दिरा गाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया ।









