Blog

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

सीएम डैशबोर्ड की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष फोकस रखें अधिकारी गण।

सीएम डैशबोर्ड पर शीर्ष रैंकिंग पर आने के लिए विशेष प्रयास सुनिश्चित करें अधिकारी।

गौतम बुद्ध नगर, 15 फरवरी, 2024

जनपद के विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं सीएम डैशबोर्ड पर सभी विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शत् प्रतिशत फीड कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की प्रगति को लेकर मत्सय विभाग, कौशल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, मण्डी समिति, जी0एस0टी0 विभाग एवं राजस्व विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर निरंतर होती है और डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है, इसलिए अधिकारीगण इसकी महत्ता को समझते हुए अपने-अपने विभागों में क्रियान्वन योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वह प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण सीएम डैशबोर्ड को बहुत ही गंभीरता से ले और जो भी डाटा सीएम डैशबोर्ड पर फीड किया जा रहा है, उसकी एक बार जांच जरुर कर लें और सही डाटा ही पोर्टल पर फीड करें, क्योंकि सीएम डैशबोर्ड की माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जाती है।
जिलाधिकारी ने बैठक में मत्सय विभाग, कौशल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, मण्डी समिति, जी0एस0टी0 विभाग एवं राजस्व विभाग आदि विभागों के विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की वह अपने कार्य प्रगति पर विशेष फोकस रखते हुए शत प्रतिशत डाटा की फीडिंग सीएम डैशबोर्ड पर करना सुनिश्चित करेंगे ताकि उनकी रैंकिंग में सुधार हो सके। साथ ही अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विभागों रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर खराब चल रही है, उनको स्पष्टीकरण भिजवायें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी भी अधिकारी को कोई समस्या हो वह मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए त्रुटि रहित डाटा फीडिंग करायें। सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग न करने वाले या गलत डाटा फीड करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा उपरोक्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button