Blog

सिटी हार्ट स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी पर्व।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व।
स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि मॉर्निंग असेम्बली के समय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर स्कूल प्रबंधक संदीप भाटी ने माल्यार्पण किया व माँ सरस्वती को लड्डू का भोग लगाया।

समस्त अध्यापको व बच्चों ने माँ सरस्वती की वंदन कर उनका गुणगान किया। समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने पिले वस्त्र धारण कर स्कूल पहुँचे। स्कूल की बच्ची भूमि तोंगर माँ सरस्वती का रूप धारण किये हुए स्कूल पहुँची। सभी ने माँ सरस्वती रूपी बिटिया की पूजा की। इस दौरान सर ने बच्चों को बताया कि आज की दिन माँ सरस्वती का आगमन हुआ था, आज का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है,

आज के दिन सभी पिले वस्त्र धारण कर माँ की पूजा करते है, आज से बसंत ऋतु का आगमन होता है पेड़ पौधों में नई नई कोपले निकलती है। बच्चो के लिए इस दिन का बहुत महत्व होता है।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने माँ की पूजा की व प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सभी अध्यापक अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button