Blog

थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 04 स्कूटी, 02 मोटरसाइकिल (कुल 06 वाहन) बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 07.02.2024 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के बडा डी पार्क के पास, सेक्टर-62 से 02 शातिर वाहन चोर 1.सचिन भारद्वाज व 2.शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे व निशादेही से चोरी की 04 स्कूटी व 2 मोटरसाइकिल (कुल 06 वाहन) बरामद हुए है।

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्त 1.सचिन भारद्वाज व 2. शिवम शर्मा शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो नोएडा व गाजियाबाद से मोटरसाइकिल और स्कूटी की चोरी करते है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इनसे बरामद स्कूटी यूपी16डीएफ-5594 को बी ब्लाक सेक्टर-12, नोएडा से चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-24, नोएडा पर मु0अ0सं0- 36/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा स्कूटी यूपी14एफक्यू-5818 को ए ब्लाक, सेक्टर-58, नोएडा से चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-21/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा इनके निशादेही पर 02 स्कूटी व 02 मोटरसाइकिल बरामद हुये है, जिसको नोएडा व एनसीआर से चोरी करना स्वीकार किया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button