थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ को अन्जाम देने वाले 03 शातिर वांछित चोरो को 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 04 किलोग्राम गांजा नाजायज के साथ किया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12.12.2023 को वादी पीयूष जैन पुत्र सत्य भूषण जैन नि0 न्यू राजधानी एन्कलेव विकास मार्ग दिल्ली ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी के कन्स्ट्रक्शन प्लांट से लोहे के राफ्टर चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 659/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था । दिनांक 06.01.2024 को वादी विजयपाल पुत्र मांगेराम नि0 ग्राम चमरावली बोडाकी थाना दादरी जीबीएन ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी के मकान से सरियो के बन्डल चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0003/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था । दिनांक 07.01.2024 को वादी दिवेश काकडिया पुत्र प्रबिन भाई काकडिया नि0 67 नन्दन 1 चिकोवाडी सूरत ग्रामीण गुजरात ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की कम्पनी के पाईप चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0005/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था । दिनांक 08.01.2024 को वादी उमेश कुमार शर्मा पुत्र रामविलास नि0 मै0 इस्टर्न पैरिफेरल प्राईवेट लिमिटेड ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा पैरिफेरल पर लगी जाली को काटकर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0008/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था । दिनांक 08.01.2024 को वादी रूहूल्लाह पुत्र मो0 इसराईल नि0 ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी जीबीएन ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की साईट से लोहे की प्लेट व फर्मे चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0009/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 07.02.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना दादरी पर चोरी के अभियोगो मे वांछित 03 शातिर चोर 01. आजाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद उम्र करीब 40 वर्ष 02. नावेद पुत्र सलीम निवासी मकान नं0 472 मौहल्ला गढी नई आबादी थाना पिलखुआ जनपद हापुड उम्र 26 वर्ष 03. इमरान पुत्र हारून निवासी मौहल्ला गढी नई आबादी थाना पिलखुआ जनपद हापुड उम्र 25 वर्ष को वीआईईटी चौकी क्षेत्र सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण की निशादेही पर लोटस पार्क सोसायटी सूरजपुर के पास गोदाम से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 04 किलोग्राम गांजा नाजायज बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









