Blog

आज दिनांक 04.02.2024 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत तुलसी विहार कालोनी रेलवे रोड कस्बा दादरी में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

सूचना पर थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुँची जहां से जानकारी प्राप्त हुई कि गोविन्द शर्मा (मजरूब) पुत्र श्री राजेन्द्र शर्मा निवासी तुलसी विहार कालोनी रेलवे रोड दादरी के घर जाकर 1. ललित उर्फ ललती (गोविन्द का साडू) पुत्र रामवीर निवासी गाँव फूलपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर 2. रोहित (गोविन्द का मौसेरा भाई) पुत्र स्व0 नरेन्द्र शर्मा 3. पूनम (गोविन्द की मौसी) पत्नी स्व0 नरेन्द्र शर्मा 4. पवित्रा (गोविन्द की मौसी) पत्नी जितेन्द्र शर्मा निवासीगण प्रीत विहार कालोनी रेलवे रोड कस्बा

दादरी के द्वारा गोविन्द व गोविन्द के परिवारजनों के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की गयी और गुस्से में आकर ललित उर्फ ललती उपरोक्त ने अपने साथ लिये तमंचे से गोविन्द को गोली मार दी और सभी मौके से फरार हो गये। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना दादरी पर वादी (मकान मालिक) की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 49/2024 धारा 323/504/307 भादवि बनाम ललित उर्फ ललती आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया। थाना दादरी पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने के 02 घण्टे के अन्दर ही उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त ललित व रोहित को हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मजरूब गोविन्द हमारा रिश्तेदार है जिसके साथ हमारा पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। जिसको लेकर वह हम लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिस कारण ललित उर्फ ललती के द्वारा गोली मार दी गयी।

Related Articles

Back to top button