Blog
थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत किदवई नगर नई आबादी में नुकीली वस्तु से वार कर घायल करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को थाना दादरी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुध नगर
आज दिनांक 31.01.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा, मु0अ0स0 47/2024 धारा 324/504 भा0द0वि0 के अंतर्गत वांछित अभियुक्त आबिद पुत्र सरफुद्दीन को रूबि मैडीकल स्टोर के पास किदवईनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
विवरणः
दिनांक 30.01.2024 को थाना दादरी पर तहरीर दी कि आबिद के द्वारा वादिया के पति तौसीन के साथ गाली गलोच करते हुए पेट में नुकीली चीज से चोट मार दी थी जिससे वादिया के पति को गम्भीर चोट लग गयी थी।









