लुहारली टोल पर दी आग से बचाव की जानकारी लुहारली। लुहारली टोल प्लाजा पर सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत अग्निश्मन अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने टोल कर्मचारियों को आग से बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी दी।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
इस दौरान उन्होंनें अग्निशमन यंत्रों के उपयोग के बारे में बताने के साथ ही उनका कैसे इस्तेमाल करें इस बारे में बताया। सिंह ने बताया कि आग पांच प्रकार की होती है। इसमें मुख्य बिजली, लकड़ी, कैमिकल और मैटल है। इसके साथ ही उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए उपयोग किए जाने वाले अग्निशमन यंत्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एबीसी सिलेंडर का उपयोग किसी भी प्रकार की आग को बुझाने के लिए किया जा सकता है

जबकि बिजली के उपकरणों में लगी आग का बुझाने के लिए सीओ2 सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। उन्होंने आग पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्लाजा मैनेजर बजरंग सैनी, आपदा प्रबंधक दिनेश कौशिक, सुरक्षा प्रबंधक दयानंद वर्मा, सोमबीर सिंह, अभिर्जित गुप्ता, सचिन कुमार, बिजेंद्र छौक्कर सहित टोल प्लाजा का स्टाफ मौजूद रहा।









