थाना बादलपुर पुलिस द्वारा, जालसाजी व धोखाधडी कर आनलाईन जुआ/ सट्टा लगाने व खिलाने वाले गिरोह के कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 लेपटॉप, 21 मोबाइल, 05 पासबुक, 31 चैकबुक, 49 एटीएम कार्ड, 07 फर्जी आधार कार्ड, 02 डायरी व 04 रजिस्टर आदि बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 21/01/2024 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ग्राम खेडा धर्मपुरा में अभियुक्त प्रिन्स शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर के घर से आनलाईन जुआ/सट्टा लगाने व खिलाने वाले गिरोह के कुल 06 अभियुक्तों 1. रविन्द्र कुमार सिंह पुत्र वासुदेव सिंह 2. पंकज कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह 3. राजन सिंह पुत्र सुदामा सिंह 4. रोहित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा 5. अभिषेक कुमार पुत्र अजय सिंह 6. सचिन कुमार पुत्र सुधीर सिंह को ग्राम खेडा धर्मपुरा से गिरफ्तार किया गया है। मौके से अभियुक्त प्रिन्स शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर किस्म के सट्टेबाज है जिनके द्वारा गिरोह बनाकर Fairplay24.in बेबसाईट के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक उपकरणो का उपयोग कर आनलाईन सट्टा खेलने व खिलाने का काम किया जाता है । अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह Fairplay24.in नाम की एक सट्टा वेबसाईट पर आनलाईन सट्टा खिलवाते है, इस वेबसाईट को सुभाष चन्द्रा जो भिलाई छत्तीसगढ का रहने वाले है वही आपरेट करता है, उसी के द्वारा हमे कस्टमरो को आनलाईन सट्टा खिलवाने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड दिये गये है । इस Fairplay24.in नाम की वेब साईट में क्रिकेट , फुटबाल , टेनिस आदि खेलो पर सट्टा लगाया जाता है तथा इसी सट्टे की साईट पर कसीनो भी खिलाया जाता है। तथा कस्टमर हमारी साईट पर आनलाईन साईनअप करके लोगिन आईडी पासवार्ड बनाते है। तथा सट्टा लगाने के लिए कम से कम 300 रूपये इस वेब साईट में जमा करने पडते है जिसका लिंक हमारे बैंक खातो से रहता है तभी आनलाईन सट्टा लगाया जाता है तथा कुछ कस्टमर बडी रकम भी लगाते है जब वे हार जाते है तो ये पैसा हमारा हो जाता है और इस पैसो को हम खातो से निकाल लेते है तथा आपस में बाँट लेते है। और बचत का कुछ हिस्सा सुभाष चन्द्रा को भी जाता है , इस काम के लिए हम फर्जी तरीके बैंक खाते खुलवाते है और गरीब लोगो को रूपयो को लालच देकर उनके खाते खुलवाकर उनकी पास बुक, चैक बुक तथा एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते है तथा खातो में अपने मोबाईल नम्बर रजिस्टर कराते है क्योंकि जब कोई पैसे का लेन-देन खाते में आता है तो मैसेज हमारे ही नम्बर पर आ जाता है जिसको हम पढकर कस्टमर को हमारी साईट का साईनअप के बाद लोगिन पासवर्ड सट्टा खेलने के लिए दे देते है। उसके बाद जब कस्टमर जीत जाता तो हम उसको रेट के हिसाब से कुछ पैसे काटकर दे देते है और जब कस्टमर हार जाता है तो उसका पैसा हम इन बैंक खातो के माध्यम से निकाल लेते है और साथ ही हम फर्जी काल करके लोगो के साथ ठगी भी करते है।









