Blog

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी में रोजगार मेला हुआ संपन्न।आयोजित रोजगार मेले में 367 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग, 223 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर, 16 जनवरी 2024

उत्तर प्रदेश शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज राजकीय आई.टी.आई. दादरी एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी में रोजगार मेला संपन्न हुआ,

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक आरसेटी अनिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री उपस्थित रही।
जिला कौशल प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की 12 कंपनियों ने प्रतिभाग किया एवं 367 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 223 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार भाटी ने चयनित अभ्यर्थियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में पुनः उपस्थिति होने के लिए आमंत्रित भी किया।

रोजगार मेले की संपूर्ण व्यवस्था उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक संदीप कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र एवं आईटीआई दादरी के समस्त कर्मचारियों के द्वारा संपन्न करायी गयी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यदेशक आर.पी.एस. यादव के द्वारा किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button