थाना दादरी पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरी के वाछिंत 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 14.06.2023 को वादी नरेश पुत्र चतरू निवासी ग्राम भोगपुर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्पेलन्डर मोटर साइकिल रंग काला रजि नं0-UP16BH7346 को नवीन सब्जी मण्डी से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 319/2023 धारा -379 भादवि पंजीकृत कराया था।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 13.01.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-319/2023 धारा-379 भादवि में कार्यवाही करते हुये प्रकाश में आये वाछिंत अभि0 मुनेश कुमार पुत्र मखमूल सिंह गिरधारी लाल निवासी सेहतपुर वैरी पोस्ट व तहसील शिकारपुर जिला बुलन्दशहर उम्र-25 वर्ष को दादरी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त द्वारा वादी की स्पेलन्डर मोटर साइकिल रंग काला रजि नं0-UP16BH7346 को चोरी कर लेना









