Blog

आदर्श कन्या इंटर कॉलेज जेवर में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं के मध्य आज आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में बालिकाओं के अधिकार एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट विषय पर विधिक साक्षरता/जागरुकता कार्यक्रम का आयेाजन

आज आदर्श कन्या इंटर कॉलेज जेवर गौतमबुद्वनगर में किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षा अपर जिला जज /सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय द्वारा बालिकाओं के अधिकार एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के संबंध में
तथा छात्राओं को देश की प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, जैसे निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संदर्भ में जानकारी दी गई तथा पेम्प्लेट वितरण किये गये। शिविर में अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू, पुलिस सब इंस्पेक्टर कस्बा इंचार्ज जेवर रवि चाहर, विद्यालय की अध्यापिकाएं तथा अधिक संख्या में छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button