थाना जारचा पुलिस व लुटेरे अभियुक्त के साथ हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 16.12.2023 को थाना जारचा पुलिस द्वारा ग्राम मुठयानी से सलारपुर नहर पर थाना अध्यक्ष जारचा व उनकी टीम के साथ चैकिंग के दौरान हुयी पुलिस मुठभेड के उपरान्त शातिर लुटेरा अभियुक्त सोमीन पुत्र दीनू निवासी मौहल्ला मेवातियान कस्वा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई,जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 32 बोर मय 01 मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त बरामद की गयी है।

अभियुक्त के विरूद्ध लूट, हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट जैसे जघन्य अपराधों के सम्बन्ध में 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।









