Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को चोरी किये हुए 01 अदद ट्रोला के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 16.12.2023 को वादी जिसान पुत्र कय्यूम नि0 मेवातियान थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी का ट्रोला चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 656/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 16.12.2023 को वादी जिसान पुत्र कय्यूम नि0 मेवातियान थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोरो द्वारा वादी का ट्रोला चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 656/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था । जिस पर थाना दादरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.12.2023 को 01 अभि0 राहुल पुत्र मंटूरी निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष को चोरी किये हुए ट्रोले के साथ आरवी नार्थलैन्ड से दादरी बाईपास से आगे चिटैहरा नहर पार करके चक मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ की गयी तो अभि0 ने बताया कि साहब मैने और मेरे साथी ने मिलकर दिनांक 12/13.12.2023 की रात्रि को भगत फार्म के पास जीटी रोड से अपने ट्रैक्टर महिन्द्रा 585 रजि0नं0 UP 14 FE 8359 से यह ट्रोला चोरी किया था । जिसको हमने रात में चिटहैरा के पीछे खेतों में छुपा दिया था । बरामदा ट्रोला के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त द्वारा ट्रोला चोरी करना ।

*बरामदगी का विवरण*

 01 ट्रोला (चोरी किया हुआ)

 

Related Articles

Back to top button