आज दादरी नगर में वार्ड संख्या 18 में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही संकल्प यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल रैली का स्वागत किया गया और वार्ड 18 में युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी जी एवम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राज नगर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में व्यापारी नेता मनोज गोयल ने भी मंचासीन होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिला अध्यक्ष श्री गजेंद्र मावी जी द्वारा युवा कार्यकर्ताओं को संगठन में आगे बढ़ने और संगठन को आगे बढ़ाने के गुरुमंत्र भी बताए गए

भाई गजेंद्र मावी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे याद है कि जब मैं युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष था तो मेरे कितने ही साथी जो युवा मोर्चा में मेरे साथ काम करते थे आज से 15 साल पहले और आज वह कहीं पर जिला अध्यक्ष हैं कुछ विधायक बन गए कुछ नगरों के अध्यक्ष बन गए और कई सारी अन्य अन्य महत्वपूर्ण सीटों पर विराजमान है इस बात से युवा वर्ग यह प्रेरणा ले सकता है कि यदि वह संघर्ष करें और संगठन के लिए समर्पित रहे तो आने वाला भविष्य आज के युवा का है

कार्यक्रम में सहभागिता संदीप सिंघल चक्की वाले, कपिल गुर्जर, इंद्र नगर, राजाराम जाटव,राजीव सिंगल, राजेश मेंबर,ईश्वर वर्मा, मुकेश गर्ग सभासद ज्ञान सिंह सभासद सुजीत भारती,सभासद आरिफ खान,मुक्की सनी ठकराल भूषण एवम श्री राम कुमार वर्मा और जमीन से जुड़े हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की,

कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन वार्ड 18सभासद रिशु गोयल के पति पूर्व सभासद पीयूष घर द्वारा किया गया









