थाना फेस 3 पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मो0सा0 स्प्लैण्डर प्लस बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का विवरण*
दिनांक 04.02.2023 को वादी द्वारा थाना फेस 3 पर अपनी मो0सा0 न0ं यूपी 16 सीएच 4369 उपरोक्त के चोरी होने के संबंध में मु0अ0स0 47/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 10.12.2023 को थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना, बीट पुलिसिंग के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 47/23 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अवि कुमार उर्फ अविनाशa पुत्र गुलाब चन्द नि0 गली नं0 03 मंगल बाजार बहरामपुर थाना क्रोसिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक मो0सा0 स्प्लैण्डर प्लस न0 यूपी 16 सीएच 4369 बरामद की गयी है।
*अभियुक्त का विवरणः*
अवि कुमार उर्फ अविनाश पुत्र गुलाब चन्द नि0 गली नं0 03 मंगल बाजार बहरामपुर थाना क्रोसिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष









