Blog
आज दिनांक 10.12.2023 को व्यापार मंडल के प्रदेशअध्यक्ष आदरणीय श्री बनवारीलाल कञ्छल जी मेरे प्रतिष्ठान शिवम् मार्बल्स रेलवे रोड
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी पर व्यापारिक चर्चा की जिसमे व्यापारियों की किसी भी विभाग की जो समस्या थी ज़िलाअध्यक्ष होने के नाते मैंने अध्यक्ष जी के समक्ष रखी ।

अध्यक्ष जी द्वारा आश्वाशन दिया गया कि जो भी समस्या हैं माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराकर शीघ्र ही निदान कराया जायेगा।
पवन बंसल ज़िलाअध्यक्ष व्यापार मंडल गौतमबुद्धनगर









