Blog
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा घरो में चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटर साईकिल, 02 चाकू व कुल 2000 रूपये बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरणः*
थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10/12/2023 को ज्ञानी चौक से करीब 100 मीटर पहले मु0अ0सं0 335/23 धारा 380 भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1.टीटू उर्फ सीके पुत्र भुल्लड 2.कपिल पुत्र बदले को मय एक मोटर साईकिल रजि0 नं0 यूपी 27 एडी 1804 मय 02 चाकू व कुल 2000 रूपये के गिरफ्तार किया गया है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा नाजायज हथियार रखकर घरो में घुसकर चोरी की जाती है और चोरी किये गये सामान को सस्ते दामो पर बाजार में बेच दिया जाता है ।









