Blog

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कड़ी कार्यवाही

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इसी के क्रम में आज दिनांक 04 दिसम्बर 2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत थाना जारचा पुलिस के शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य बृजानन्द पुत्र भीम निवासी ग्राम तिगांव थाना तिगांव जनपद फरीदाबाद हरियाणा जो गैंग संख्या आईएस -298 का संक्रिय सदस्य है

उक्त अभियुक्त पर जनपद के कई थाने मे अभियोग पंजीकृत है के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही मु0अ0सं0 1405 /2019 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना- दादरी गौतमबुद्धनगर की अचल सम्पत्ति गांव मोजा कोसी कला नई आबादी ईदगाह एरिया तहसील छाता जनपद मथुरा मे अवस्थित 2 आवासिय प्लाट भूमि जो लगभग 3757.58 वर्ग मीटर जमीन को दिनांकित आदेश 30.11.2023 के राज्य स्रकार के हित मे जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । सम्पत्ति की कीमत 236471024 रुपये है*

 

Related Articles

Back to top button