थाना फेस-2 पुलिस द्वारा 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का लोहे का खम्भा (लम्बाई 12 फुट), चोरी करने के लिये प्रयोग में लिये जाने वाले उपकरण व अवैध हथियार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 01.12.2023 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोहे का खम्भा चोरी करने वाले 02 चोर 1.सनी शर्मा पुत्र बेदी शर्मा 2.प्लस मण्डल पुत्र तोहद्दीस मण्डल को थाना क्षेत्र के पुस्ता के पास निम्मी विहार वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक लोहे का खम्भा लम्बाई लगभग 12 फुट व चोरी करने के लिये प्रयोग में लिये जाने वाले उपकरण-एक गैस कटर सिलेण्डर मय रबर पाईप लम्बाई करीब 05 मीटर तथा 02 अवैध चाकू बरामद हुए है।
*पूछताछ का विवरणः*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनो लोग सुनसान जगह पर लगे लोहे के खम्भे को चोरी से काटने के लिये गैस कटर सिलेण्डर का प्रयोग करते है और लोहे के खम्भो के छोटे-छोटे टुकड़े कर चोरी करके हम बेच देते है। अभियुक्तों द्वारा अपराध के दौरान लोगो का डराने के लिये अपने पास अवैध चाकू रखा जाता है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.सनी शर्मा पुत्र बेदी शर्मा निवासी बड़ी निवाली, थाना कोतवाली, बागपत वर्तमान पता निम्मी विहार, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष।
2.प्लस मण्डल पुत्र तोहद्दीस मण्डल निवासी ग्राम दमदमा, थाना नौदा, जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता झुग्गी झोपड़ी, शहदरा, सेक्टर-142 गौतमबुद्धनगर उम्र 35 वर्ष।









