थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग के 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 08.11.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग के 01 वारण्टी अभियुक्त अरुण उर्फ अटली पुत्र वीर सिंह आर्य मुल पता न्यादरगंज थाना दादरी गौतमबुद्धनगर व हाल पता म0न0 116 गोल्डन पॉलम, हैवतपुर रोड थाना डेरावसी चौकी मुवारिकपुर जिला मोहाली पंजाब उम्र करीब 33 वर्ष को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 08.11.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग के 01 वारण्टी अभियुक्त अरुण उर्फ अटली पुत्र वीर सिंह आर्य मुल पता न्यादरगंज थाना दादरी गौतमबुद्धनगर व हाल पता म0न0 116 गोल्डन पॉलम, हैवतपुर रोड थाना डेरावसी चौकी मुवारिकपुर जिला मोहाली पंजाब उम्र करीब 33 वर्ष को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रहा है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभि0 द्वारा अपने साथियो के साथ एक राय होकर हत्या करना ।
*बरामदगी का विवरण*
………………………..
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
अरुण उर्फ अटली पुत्र वीर सिंह आर्य मुल पता न्यादरगंज थाना दादरी गौतमबुद्धनगर व हाल पता म0न0 116 गोल्डन पॉलम, हैवतपुर रोड थाना डेरावसी चौकी मुवारिकपुर जिला मोहाली पंजाब उम्र करीब 33 वर्ष
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 321/14, वाद संख्या 624/14 धारा 148,149,120बी,302 भादवि नियत तिथि 08.11.2023 माननीय न्यायालय गौतमबुद्धनगर ADJ/Special Judg GBN ।









