थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल/लैपटाप चोरी करने वाले दो अभियुक्तो को मय चोरी के 03 स्मार्ट फोन व एक लैपटाप के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 05.11.2023 को थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मोबाइल/लैपटाप चोरी करने वाले दो अभियुक्तो 1. गोलू कुमार पुत्र हौसिल प्रसाद 2. नीतिश कुमार पुत्र ब्रजमोहन पासवान को मय चोरी के तीन मोबाइल फोन व एक लैपटाप के साथ मामूरा चौक से गिरफ्तार किया गया है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो दिन/रात में घरो व पीजी से ग्रह/पीजी स्वामी के सो जाने पर दरवाजा खुला पाकर मोबाइल फोन व लैपटॉप को चोरी करते है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.गोलू कुमार पुत्र हौसिल प्रसाद निवासी- पारसा गढ बाजार थाना इकमा जिला सारंण बिहार उम्र-23 वर्ष
2.नीतिश कुमार पुत्र ब्रजमोहन पासवान निवासी- नेमोपुर सेण्हा थाना धोली सकरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता- किरनपाल का मकान गली न0-7 ममूरा सेक्टर 66 थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र-19 वर्ष









