थाना बिसरख पुलिस द्वारा पत्नी के ऊपर दहेज की मांग पूरी न करने पर तेजाब से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को मय चाकू व तेजाब की शीशी के गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 01.11.2023 को अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी से दहेज की मांग के लिये झगडा करना व मांग पूरी ने करने पर मारपीट करना व चाकू से डराकर पत्नी के ऊपर तेजाब डालकर जानलेवा हमला करना जिसको उसकी जेठानी के द्वारा आरोग्य हास्पिटल गौतमबुद्धनगर में भर्ती कराया गया तदोउपरान्त बेहतर इलाज हेतु उच्च संस्थान भेजा गया। जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 909/2023 धारा 498ए/323/307/326क भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 04.11.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त विवेक पुत्र जगदेव को 6 प्रतिशत प्लाट एरिया से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक नाजायज चाकू व एक छोटी प्लास्टिक की डिब्बी जिसमें थोडी मात्रा में तेजाब मौजूद है के साथ गिरफ्तार किया गया ।









