Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को मय घटना मे प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 29.10.2023 को वादिया विनेश पत्नि मुनीपाल नि0 ग्राम भुआपुर थाना तिगाव, फरीदाबाद हरियाणा के द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अभियुक्त द्वारा वादिया की माता बती को जाने से मारने नियत से गोली मार देना, जिससे वादिया की माता का गम्भीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 588/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 29.10.2023 को वादिया विनेश पत्नि मुनीपाल नि0 ग्राम भुआपुर थाना तिगाव, फरीदाबाद हरियाणा के द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अभियुक्त द्वारा वादिया की माता बती को जाने से मारने नियत से गोली मार देना, जिससे वादिया की माता का गम्भीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 588/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया था । दिनांक 03.11.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभि0 प्रीत पुत्र सत्रपाल निवासी गांव डेरीन थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष को लुहारली टोल के पास से मय घटना मे प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करना जिससे वादिया के माता का गम्भीर रूप से घायल हो जाना ।

 

Related Articles

Back to top button