Blog

थाना बिसरख पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच हुयी मुठभेड में लुटेरा अभियुक्त घायल व गिरफ्तार, कब्जे से 01 तंमचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 1 चैन पीली धातु (लुटी हुई), एक स्कूटी बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 01.11.2023 को थाना बिसरख व लुटेरे बदमाश के बीच ट्राइड़ेन्ट गोल चक्कर से सैक्टर 3 भट्टे की तरफ चैकिंग के दौरान हुयी मुठभेड में बदमाश आनन्द पुत्र राम विलास गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, कब्जे 01 तंमचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस,

01 खोखा कारतूस, 1 चैन पीली धातु (लुटी हुई), एक स्कूटी बरामद। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

*विवरण*
दिनांक 28.08.2023 को समृद्दि ग्राण्ड एवेन्यू से एक महिला से अभियुक्त द्वारा सोने की चैन छीनी गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 727/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया व 29.10.2023 को समय करीब 17.15 बजे राह चलती एक महिला से

स्टैलर जीवन सोसाइटी के पीछे रोड से एक सोने की चैन छीनकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0स0-894/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

आनन्द पुत्र राम विलास निवासी अखाडे वाली गली म0नं0-2 ए /149 गीता कालौनी गांधी विहार थाना गीता कालोनी पूर्वी दिल्ली उम्र 24 (गिरफ्तार)

 

Related Articles

Back to top button