कल पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मिहिर भोज पी.जी कॉलेज दादरी व वर्तमान मंडल महामंत्री दादरी देहात युवा मोर्चा भाजपा विकास भाटी डाबरा व उनकी समस्त टीम ग्राम रिठोरी प्रीति जाटव जी के घर पर जाकर उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
।प्रीति जाटव जी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है उनके पिता रोबिन जाटव जी एक ऑटो चालक है प्रीति जाटव जी ने हाल ही में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से एमए दर्शनशास्त्र में राज्यपाल से गोल्ड मैडल प्राप्त किया है प्रीति जाटव जी ने एमए की पढ़ाई एम.एम.एच कॉलेज गाजियाबाद से की थी। विश्व के लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने रोजगार मेले के माध्यम से बीएसएफ हेडकांस्टेबल पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा। वर्ष 2016 में प्रीति जाटव जी ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 93.5 प्रतिशत अंक हासिल कर ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पिताजी के संघर्ष व खुद की मेहनत से उन्होंने यह मुकाम पाया है विकास भाटी डाबरा का कहना है कि प्रतिभाओं का मान-सम्मान होने से बाक़ी लोगो में भी आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है और उनका हौसला भी बढ़ता है 36 बिरादरी के प्रतिभावान बच्चों का मान-सम्मान करना चाहिए। कुछ लोग जाति देख कर मान-सम्मान करते है। एक सभ्य समाज के लिए यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।इस मौक़े पर- श्री रबीन कुमार जी,श्री मुकेश कुमार जी,श्री रेफ़ल भाटी जी,श्री संदीप जाटव जी,श्री रिंकू भाटी जी,श्री संदीप कुमार जी,श्री डब्बू जी,श्री पंकज जी,श्री राजू दुकानदार जी व समस्त ग्रामीण आदि।









