जन शिक्षण संस्थान गौतम बुद्ध नगर, प्रायोजित – कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
सुंदर लाल शर्मा गौतम बुध नगर
आज दिनांक : 31.10.2023 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन संस्थान के उपकेंद्र – मंडी श्याम नगर, स्थित बी. एस. पब्लिक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में निबन्ध लेखन, म्यूजिकल चेयर, एकता दौड़ आदि कार्यक्रमों में सभी ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

आज के मुख्यअतिथि श्रीमती रीना शर्मा, प्रधानाचार्या बी. एस. पब्लिक स्कूल रहीं। संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार के द्वारा उपस्थित सभी को एकता शपथ दिलाई गयी। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के विषय में विस्तार से बताया कि उन्होंने राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए कितना संघर्ष किया।

जन शिक्षण संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने सभी को सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला एवं संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों को विस्तार समझाया। आज के कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टॉफ, संस्थान से निदेशक वीरेंद्र कुमार सहायक कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम दीपक कुमार, क्लर्क राधेश्याम अनुदेशिका नीरज शर्मा, अंजना शर्मा, संस्थान के लाभार्थीगण सहित लगभग 78 प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर में कार्यक्रम को सफल बनाया।









